IND Vs BAN शुभमन गिल ने मारा शतक फिर भी युवराज सिंह हुये गुस्सा
एशिया कप 2023 में शुभमन गिल्ल ने शानदार तरीके से काम किया टीम आराम्भ से ही जीत की तयारी शुरु कर चुकी थी . लेकिन फाइनल से एक कदम पहले बांग्लादेश ने उस जीत की बाजी पर रोक लगानी शुरु कर दी थी. इस मैच में टीम की बैटिंग बहुत ही बुरी थी लेकिन subhman gill की पारी को देखकर लगा की वे टीम को अकेले ही जीता देगे. लेकिन मैच के अहम मोड़ पर युवा बलेबाज़ ने टीम का साथ छोड़ दिया. gill ने बेहतरीन सतक मारा इसके आलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ( Yuwraj Singh ) ने उनकी तारीफ़ के बजाय उनको डाट लगाई है .
शुभमन gill ने साल 2023 में हाई लेवल का पर्दर्शन किया है . उन्होंने ने अपनी ब्लेबाज़ी से विश्व भर में अपना और अपने देश का नाम रोशन किया है . 2023 में रोहित और विराट जैसे बलेबाज़ भी उनके रनों की बराबरी नही कर पाए . लेकिन बांग्लादेश की टीम के खिलाफ एक तरफ से टीम india बिखरती हुई नज़र आई लकिन gill ने अपने अलग ही अंदाज़ में क्रीज़ पर जमे रहे ओर 121 रन बनाकर टीम को जीत के मोड पर ला दिया था. लेकिन जब टीम india का जितने का जोश बढ़ा तोह शुभमन gill ने विष्फोट अंदाज़ में खेलना शुरु किया और कैच थमा बैठे . जिसके कारण युवराज सिंह ने उन्हें डाट भी लगाई.
अकेले गेम जीत सकते थे : युवराज सिंह
बांग्लादेश के खिलाफ शतक मारने के बाद शुभमन gill ने श्रीलंका को चेतावनी देते हुवे इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर किया और जिसमे उन्होंने कहा की ” आज काफी नही लेकिन फाइनल के लिए सब सेट है ” gill की इस पोस्ट पर युवराज ने कमेंट्स में लिखा की ‘ आउट होने के लिए खराब शॉट , अकेले गेम जीत सकते थे लेकिन कोई नही अच्छा खेला’ . IND Vs BAN शुभमन गिल ने मारा शतक फिर भी युवराज सिंह हुये गुस्सा