Hssc ने CET ग्रुप C के पदो के लिए Preference पोर्टल खोला 2 अक्टूबर तक रहेगा खुला

Hssc ने CET ग्रुप C के पदो के लिए Preference पोर्टल खोला 2 अक्टूबर तक रहेगा खुला

Hssc ने CET ग्रुप C के पदो के लिए Preference पोर्टल खोला

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग Hssc ने ग्रुप सी के पदों पर प्रेफरेंस पोर्टल का लिंक खोल दिया है इस लिंक के माध्यम से ग्रुप 56 व 57 के उम्मीदवार अपनी प्रेफरेंस दे सकते हैं Hssc के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया की सोमवार से यह पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के 32000 पदों पर आवेदन मांग रखे हैं और इससे पहले ग्रुप 56 और 57 का पेपर हो चुका है लेकिन अभी से इन्होंने सभी ग्रुपों के लिए प्रेफरेंस मांग रखी है बाकी ग्रुपों का पेपर होना अभी बाकी है

 

उम्मीदवार जी कैटेगरी या पद के योग्य है उन पदों को प्राथमिकता दे सकता है जैसे की उम्मीदवार पटवारी क्लर्क सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए 1,2,3 नंबर देकर भर सकता है यदि लिखित परीक्षा के बाद कोई उम्मीदवार जितने पदो के लिए चयन श्रेणी में आएगा उसमे से उसका चयन प्राथमिकता अनुसार होगा अगर पहली श्रेणी में नाम नहीं आया तो दूसरी श्रेणी से चेक करेंगे अगर दूसरी श्रेणी में नाम नहीं आया तो तीसरी में इस तरह से लास्ट श्रेणी तक नाम चेक होगा और उसी हिसाब से प्राथमिकता दी जाएगी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप 56 में 57 में शामिल हो गए उम्मीदवारों के आर्थिक सामाजिक मानदंड अंक ( Social Economic Marks ) की जांच करवाई है जिसमे यह पाया गया की 7500+ उम्मीदवारों के अंक कट सकते है जितने उम्मीदवार इन दोनों ग्रुप के लिए योग्य थे उनके सामाजिक आर्थिक मंडन के अंक क्लेम किए हुए थे उनकी वेरिफिकेशन आयोग ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी (CRID) से करवाई है

और इस वेरिफिकेशन में यह पाया गया कि 7400 उम्मीदवारों के परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं थी मगर उनकी पारिवारिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा थी इसी प्रकार लगभग 300 उम्मीदवार ऐसे थे जिनके परिवारों में सरकारी नौकरी थी लगभग 167 उम्मीदवार ऐसे थे जिन्होंने अनुभव के अंक क्लेम करे थे मगर उन्होंने अनुभव का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ अपलोड नहीं किया था

जैसे ही प्रेफ्रन्स का लिंक ओपन होगा आपको सूचित कर दिया जाएगा।  Hssc CET Group C Preference Portal 

Leave a Comment