CET Haryana New Document List
CET Haryana : सीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना, SC,BC,EWS के अभ्यर्थियों को ये डाक्यूमेंट्स बनवाने अनिवार्य, वरना CET मेन्स फार्म नही भर पाओगे*
CET Haryana : सीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना सीईटी के नये नोटिश के तहत अब जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी पास कर रखा है उन्हें अब डाक्यूमेंट्स नये बनवाने पड़ेंगे अगर आप भी अपनी केटेगरी में रिजर्वेशन चाहते है तो डाक्यूमेंट्स नये बनवा ले अन्यथा आपको रिजर्वेशन से बाहर कर दिया जायेगा अगर आप भी सीईटी ग्रुप सी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको डाक्यूमेंट्स नये बनवाने जरुरी है आप अपने डाक्यूमेंट्स बनवा कर तैयार रखे
अगर किसी अभ्यर्थी ने सीईटी में 60 या 70 नम्बर भी ले रखे और डाक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो उस कैंडीडेट को बाहर कर दिया जाएगा इसी प्रकार से कुछ चीजे है जैसे BC A, BC B से जुड़ा हुआ है इनको अपना सर्टिफिकेट नया बनवाना है नया कब से ? अप्रैल 2022 से लेकर अब तक का, अप्रैल 2022 से पुराना सर्टिफिकेट नही चलेगा नये सर्टिफिकेट के लिए रिजर्वेशन लेने वाले अभ्यर्थी खास तौर पर ध्यान रखे क्योंकि जो क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमी लेयर के कराईट एरिया में चेंज किया गया है इसलिए इन अभ्यर्थियों के लिए डाक्यूमेंट्स बनवाने जरुरी है ये सर्टिफिकेट जब आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी मेन्स के लिए फार्म भरोगे तो यह अपलोड होगा अगर आप BC A, BC B केटेगरी से फार्म भर रहे है तो आपके पास हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया हुआ BC A, BC B का सर्टिफिकेट होना चाइए इसमें सेंटर का सर्टिफिकेट OBC नही चलेगा इसके अलावा जो SC, ST केटेगरी के सीईटी पास अभ्यर्थियों को SC, ST का सर्टिफिकेट हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया हुआ होना चाइए अगर आपके पास सेंटर लेवल का सर्टिफिकेट है तो आप जल्दी हरियाणा का सर्टिफिकेट बनवा ले
इसके अलावा एक EWS सर्टिफिकेट होता है जो जनरल केटेगरी के अभ्यर्थी है जिन्होंने सीईटी पास किया हुआ है जिन अभ्यर्थियों ने सीईटी का फार्म EWS केटेगरी में भरा हुआ है उन्हें EWS सर्टिफिकेट नया बनवाना पड़ेगा कब से कब तक का ?अप्रैल 2022 से लेकर अब तक का, अप्रैल 2022 से पुराना सर्टिफिकेट नही चलेगा नये सर्टिफिकेट के लिए रिजर्वेशन लेने वाले अभ्यर्थी खास तौर पर ध्यान रखे
अगर आपके फार्म मार्च के बाद स्टार्ट होते है तो आपको EWS सर्टिफिकेट अप्रैल 2023 का बनवाना जरुरी हो जायेगा EWS कैंडीडेट इस बात का विशेष ध्यान रखे की आपको HSSC के फार्म में हरियाणा का EWS होना जरुरी है सेंटर का EWS सर्टिफिकेट मान्य नही होगा
जिन अभ्यर्थियों के पास एक्सपीरियंस है तो ये अभ्यर्थी अपना एक्सपीरियंस बनवाकर तैयार रखे
ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया में देरी होने के बाद अब ग्रुप डी की भर्तियों के लिए होने वाले सीईटी को लेकर पोर्टल अप्रैल में खोला जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने निर्णय लिया कि ग्रुप सी के 31,998 पदों के लिए प्रेफरेंस देने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होंगी। रविवार को इस संदर्भ में डेमो होगा। कुछ युवा अपनी प्रेफरेंस देकर देखेंगे। यदि किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आई तो पहले उसे दूर किया जाएगा। पोर्टल पर पहले युवा अपनी प्रपरेन्स देंगे। इसके बाद परीक्षा ली जाएगी। अप्रैल में ग्रुप डी के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसमे वह युवा भी आवेदन कर सकेंगे जो किसी कारण पहले रह गए थे। युवा अपने आवेदन में संशोधन भी कर सकेंगे।